• Wed. Nov 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र में सचिन तेंदुलकर समेत कई ख़ास लोगों ने डाला वोट

Byadmin

Nov 20, 2024


वोटिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है (सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों और झारखंड के दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है.

इस अलावा आज 3 राज्यों की 14 सीटों पर भी उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है.

झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था.

महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनावों की कुछ अहम सीटों पर नज़र डालते हैं.

नागपुर दक्षिण-पश्चिम – देवेंद्र फडणवीस

नागपुर की इस विधानसभा सीट से मौजूदा उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. 2008 में परिसीमन के बाद से ही इस सीट पर देवेंद्र फडणवीस का कब्ज़ा रहा है.

साल 2014 से लेकर 2019 तक वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.

उनके सामने कांग्रेस ने प्रफुल गुडाधे को टिकट दिया है, जो कि 2014 के चुनाव में देवेंद्र फडणवीस से हार चुके हैं.

कोपरी-पचपखड़ी – एकनाथ शिंदे

ठाणे जिले की इस विधानसभा सीट से राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खु़द चुनाव लड़ रहे हैं. 2008 में सीट के बनने के बाद से ही एकनाथ शिंदे ने हर चुनाव में यहां से जीत दर्ज की है.

उनके सामने इस सीट से आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे की चुनौती होगी. आनंद दिघे को एकनाथ शिंदे का राजनीतिक गुरु कहा जाता है.

बारामती विधानसभा सीट – अजीत पवार

पुणे जिले की इस विधानसभा सीट से राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार चुनाव लड़े रहे हैं. इस सीट पर साल1991 में हुए उपचुनाव के बाद से ही अजित पवार ने सात बार जीत दर्ज की है.

साल 1991 में वह बारामती लोकसभा सीट से सांसद चुने गए लेकिन उन्होंने बाद में सीट से इस्तीफा दे दिया. 2019 में वह शरद पवार की एनसीपी से अलग हुए और बीजेपी के साथ साझा सरकार में उप-मुख्यमंत्री का पद संभाला.

उनके सामने उनके भतीजे युगेंद्र पवार एनसीपी (शरद पवार) की चुनौती होगी, जो कि शरद पवार की अगुवाई में चुनाव लड़ रहे हैं.

वर्ली – आदित्य ठाकरे

मुंबई शहर में आने वाली इस सीट से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) प्रमुख के बेटे आदित्य ठाकरे चुनाव लड़े रहे हैं. उन्होंने अपने पहले चुनाव में इस सीट से 2019 का विधानसभा चुनाव जीता था.

उनके सामने शिवसेना (शिंदे गुट) की तरफ से राज्यसभा सांसद मिलिंद देवरा को उतारा गया है. जिन्होंने इसी साल जनवरी में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था.

बांद्रा पूर्व – जीशान सिद्दीकी

बांद्रा पूर्व की इस सीट से दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी दूसरी बार एनसीपी (अजित पवार) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 2019 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता था.

इनके पिता लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे, लेकिन इस साल के फरवरी महीने में उन्होंने अजित गुट की एनसीपी का हाथ थाम लिया था. वहीं अगस्त 2024 में जीशान को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया. अपने पिता की हत्या के बाद वह भी अजित गुट की एनसीपी में शामिल हो गए.

इनके सामने शिवसेना (उद्धव बाला ठाकरे) से वरुण सरदेसाई की चुनौती होगी, जो आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई हैं.

मानखुर्द-शिवाजीनगर- नवाब मलिक

मुंबई की इस सीट से एनसीपी (अजित गुट) की टिकट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक चुनाव लड़ रहे हैं.

इन्होंने 1984 में पहली बार उत्तर मुंबई सीट से 25 साल की उम्र में बीजेपी के प्रमोद महाजन और कांग्रेस के गुरूदास कामत के ख़िलाफ़ चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

वह उद्धव ठाकरे की कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन सरकार में अल्पसंख्यक, उद्यम और कौशल विकास विभाग के मंत्री भी रहे.

इनके सामने शिवसेना (शिंदे गुट) की चुनौती होगी, जिन्हें बीजेपी सरकार से समर्थन मिल रहा है.

By admin