• Sat. Apr 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र में ASI ने बढ़ाई औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा, राज्यसभा में केंद्र सरकार ने दिया जवाब; बताया क्यों उठाया ये कदम

Byadmin

Apr 4, 2025


भारत सरकार ने बताया कि औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) लगातार सक्रिय कदम उठा रहा है। महाराष्ट्र के खुलदाबाद में स्थित यह कब्र ASI द्वारा संरक्षित है। सुरक्षा के तहत 12 फीट ऊंची धातु की शीट कटीली तार और निजी सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ASI के अधिकारी नियमित निरीक्षण करते हैं और जानकारी ASI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत सरकार ने गुरुवार को बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) महाराष्ट्र के खुलदाबाद में मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय उपाय कर रहा है।

यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में एक लिखित उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि मकबरा ASI द्वारा संरक्षित स्मारक है और इसकी सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
कब्र की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम

शेखावत ने बताया कि औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा के लिए ASI और जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। मकबरे के चारों ओर 12 फीट ऊंची धातु की शीट लगाई गई है।इसके साथ ही दीवारों पर कटीली तार (कॉन्सर्टिना वायर) लगाई गई है ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मकबरे में प्रवेश न कर सके। साथ ही, निजी सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया गया है और ASI अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

ASI की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्धकेंद्रीय मंत्री ने बताया कि औरंगजेब की कब्र ASI द्वारा संरक्षित है और इसकी पूरी जानकारी ASI की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस पर कोई जानकारी हटाए जाने की बात नहीं है। यह स्मारक ASI के औरंगाबाद सर्कल के तहत आता है और इसकी सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin