• Fri. Nov 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बाग़ी उम्मीदवारों का कितना असर

Byadmin

Nov 1, 2024


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बाग़ी उम्मीदवारों ने शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी समेत राज्य की सभी पार्टियों के लिए बड़ी चिंता पैदा कर दी है. (फ़ाइल फ़ोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की गहमागहमी चरम पर है. छह प्रमुख पार्टियां चुनावी मैदान में हैं.

इनके अलावा कुछ जगहों पर तीसरे मोर्चे और निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल मिलाकर यह चुनाव सचमुच में उम्मीदवारों के लिए बहुरंगी मुकाबला बन गया है.

लेकिन इस चुनाव में सबसे बड़ी दिलचस्पी बाग़ी उम्मीदवारों को लेकर दिख रही है. बागियों की संख्या बढ़ने से पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं.

शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के दोनों गुटों, दो राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस, दो क्षेत्रीय दल वंचित बहुजन अघाड़ी और मनसे के आधिकारिक उम्मीदवारों को बाग़ी उम्मीदवारों की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

By admin