• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का नतीजा क्या होगा? जानिए इन पांच राजनीतिक विश्लेषकों की राय

Byadmin

Nov 12, 2024


निखिल वागले, सुहास पलशिकर, राही भिडे, गिरीश कुबेर, प्रकाश पवार (बाएं से दाएं)
इमेज कैप्शन, निखिल वागले, सुहास पलशिकर, राही भिडे, गिरीश कुबेर, प्रकाश पवार (बाएं से दाएं)

  • Author, आशय येडगे
  • पदनाम, बीबीसी मराठी संवाददाता

23 नवंबर को महाराष्ट्र की सत्ता में कौन आएगा? ये सवाल महाराष्ट्र और राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले हर शख़्स ने ज़रूर जानना चाहा होगा. इस समय पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव की चर्चा चल रही है.

इस चुनाव में कौन सा फैक्टर काम करेगा? किन जातीय समीकरणों का गणित चलेगा? मराठवाड़ा में क्या होगा? विदर्भ में कौन आगे होगा? कौन जीतेगा मुंबई की जंग? अख़बार और मीडिया में अब ऐसे कई सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं.

कुछ ही महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली सफलता के बाद कई राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना ​​था कि यही जीत लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी दोहराई जा सकती है.

लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने राज्य भर में विभिन्न योजनाओं को लागू करके चुनाव में वापसी करने की कोशिश की है.

By admin