• Sun. Nov 17th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बाल ठाकरे से कितनी अलग है उद्धव की राजनीति, मुस्लिमों के क़रीब जाने का क्या मिलेगा फ़ायदा?

Byadmin

Nov 13, 2024


उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, PUNEET KUMAR/BBC

इमेज कैप्शन, उद्धव ठाकरे मुस्लिम बस्तियों में जाकर शिव सेना और बीजेपी के हिन्दुत्व में फ़र्क बता रहे हैं

अब्दुल हामिद नागपुर के रहने वाले हैं लेकिन पिछले 28 साल से वो मुंबई में टैक्सी चला रहे हैं.

मौजूदा चुनाव के बारे में वो कहते हैं कि चुनाव खिचड़ी हो चुका है, कौन किसके साथ है ये तय करना ही मुश्किल हो गया है.

उद्धव ठाकरे की मुसलमानों तक पहुँचने की कोशिशों के बारे में वो कहते हैं, “उद्धव की शिव सेना कांग्रेस के साथ है, इसलिए वो बीजेपी जैसा हिंदुत्व पेश नहीं कर सकती. मुस्लिम बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करते हैं इसलिए कांग्रेस के साथ गठबंधन में रहने से शिव सेना को फ़ायदा मिल जाता है और मुसलमानों के वोट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.”

बीबीसी हिंदी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान है. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिव सेना साथ थी.

By admin