• Sat. Nov 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024,उन्होंने तो रामलीला मैदान में जलाया था संविधान… महाराष्ट्र में बीजेपी-RSS पर खरगे का खुला हमला – maharashtra assembly election 2024 mallikarjun kharge slams bjp rss said teach lesson who burning the constitution at ramlila maidan

Byadmin

Nov 13, 2024


मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम चरण की ओर बढ़ते ही सियासी हमले तेज होते जा रहा हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लातूर में एक हाथ में संविधान की प्रति और दूसरे हाथ में पीएम मोदी और तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फोटो को हाथ में लेकर हमला बोला। खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तीन नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया है। बीजेपी और आरएसएस संविधान को नष्ट करने का काम कर रहे हैं। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा देश को दिया गया संविधान मनुस्मृति के सिद्धांत पर आधारित नहीं है, इसलिए भाजपा आरएसएस ने रामलीला मैदान में संविधान जलाया।
बीजेपी को सबक सिखाएं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने पर उन्हें सबक सिखाने की अपील की है। खरगे ने कहा कि देश एक है और अक्षुण्ण है फिर भी भाजपा नेता बटेंगे, काटेंगे का नारा देकर हमें गुमराह कर रहे हैं। भाजपा आरएसएस के किसी भी व्यक्ति ने देश के लिए बलिदान नहीं दिया है। खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन सरकार ने झूठे वादे कर लोगों को धोखा दिया है। खरगे ने अपने महाराष्ट्र के दौरे में एमवीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। उन्होंने लातूर और अक्कलकोट में जनसभाएं कीं।


एमएसपी का मुद्दा भी उठाया

खरगे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में सोयाबीन और कपास को सही कीमत नहीं मिल रही है। नरेंद्र मोदी कृषि वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर किसानों को लूट रहे हैं लेकिन सोयाबीन कपास का एमएसपी नहीं बढ़ा रहे हैं। देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा था कि सोयाबीन पर 6000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी देंगे, लेकिन नहीं दिया। भाजपा सरकार कभी भी अपने वादे पूरे नहीं करती। खड़गे ने यह भी कहा कि भाजपा गठबंधन की झूठी और धोखेबाज सरकार को सत्ता से हटाया जाना चाहिए और लोगों के हित में महाविकास अघाड़ी की स्थापना की जानी चाहिए। सभा को पूर्व मंत्री अमित देशमुख ने संबोधित किया और कहा कि यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान की लड़ाई की लड़ाई है।

By admin