• Mon. Nov 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: क्या शरद पवार का ‘करिश्मा’ ख़त्म हो गया है, क्या है उनकी पार्टी का भविष्य?

Byadmin

Nov 25, 2024


शरद पवार.

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार को 86 में से सिर्फ 10 सीटें ही मिलीं. इसके बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर एक वाक्य धूम मचा रहा था. वो था कि ‘जहाँ बूढ़ा आदमी चल रहा है, वहाँ अच्छा हो रहा है…’ कम से कम शरद पवार से प्यार करने वाले हर व्यक्ति को इस लाइन का मतलब पता था.

शरद पवार के गुट के उम्मीदवार यह सोच रहे थे कि वो अपने प्रमुख नेता के ‘जादू’ से विधानसभा पहुँच जाएंगे. यही कारण था कि जहां एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, वहां शरद पवार की रैलियों की ख़ूब मांग थी.

84 वर्षीय शरद पवार ने भी इस मांग के मद्देनज़र राज्य भर में 69 सार्वजनिक बैठकें कीं. वो समय-समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अपना राजनीतिक रुख़ बताते रहे. और उन्होंने लोगों को अपने पक्ष में करने का प्रयास भी किया.

लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी शरद पवार को 86 में से सिर्फ 10 सीटें ही मिलीं. तो क्या शरद पवार का ‘करिश्मा’ ख़त्म हो गया? यह जानने के लिए हमने पत्रकारों और राजनीतिक विश्लेषकों से बात की.

By admin