हत्याकांड का यह सनसनी मचा देने वाला मामला दिल्ली के छावला इलाके का है। इस क्षेत्र में रहने वाली कोमल नाम की महिला करीब एक हफ्ते पहले लापता हो गई थी। तब सीमापुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिवार का कहना था कि कोमल का अपहरण किया गया है। 17 मार्च को उसकी लाश छावला नहर में तैरती मिली।
सीमापुरी से कार में बैठाकर ले गया आसिफ
मर्डर के इस मामले में पुलिस ने आसिफ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आसिफ ही इस हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध है। पुलिस के मुताबिक आसिफ और कोमल एक-दूसरे को पहले से जानते थे। आसिफ ने 12 मार्च को सीमापुरी इलाके से कोमल को कार में अपने साथ बैठाया। किसी बात पर विवाद होने के बाद उसने कोमल का गला घोंट दिया।
पुलिस को नहर में तैरती मिली कोमल की लाश
मर्डर करने के बाद आसिफ ने कोमल की लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और पत्थर से बांधकर छावला नहर में बॉडी फेंक दी। 17 मार्च को शव नहर में तैरता हुआ मिला। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके छावला पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आसिफ की उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिसमें हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस अपराध को अंजाम देने में किसी और ने भी आसिफ का साथ दिया है।
कार के अंदर दोनों के बीच हुआ झगड़ा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसिफ और कोमल एक-दूसरो को काफी समय से जानते थे। कोमल सुंदर नगरी की रहने वाली थी। पुलिस आसिफ से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आसिफ ने कोमल की जान ही ले ली।