• Thu. Oct 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: शेफ़ाली वर्मा बोलीं, ‘भगवान ने मुझे कुछ ना कुछ अच्छा करने के लिए यहां भेजा है’

Byadmin

Oct 30, 2025


शेफ़ाली वर्मा

इमेज स्रोत, ICC/ICC via Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद शेफ़ाली वर्मा को टीम में जगह मिली हैै

‘मैं घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रही थी और मैं बढ़िया टच में हूं.’

‘सेमीफ़ाइनल की बात करें तो ये मेरे लिए नया नहीं है. मैं पहले भी कई सारे सेमीफ़ाइनल खेल चुकी हूं. ये सिर्फ दिमाग़ को साफ़ रखते हुए आत्मविश्वास बनाए रखने से जुड़ा मामला है.’

‘प्रतिका (रावल) के साथ जो हुआ, खिलाड़ी होने के नाते वो देखकर बुरा लगता है. कोई नहीं चाहता कि किसी खिलाड़ी को इस तरह की चोट आए. भगवान ने मुझे कुछ ना कुछ अच्छा करने के लिए यहां भेजा है.’

ये कहना है शेफ़ाली वर्मा का, जो दो दिन पहले तक सूरत में मौजूद थीं, जहां वो सीनियर वुमन टी20 ट्रॉफ़ी में हिस्सा ले रही थीं. हरियाणा की कप्तानी कर रही थीं.



By admin