• Mon. Nov 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत ने बनाए 298 रन, शेफाली और दीप्ति ने लगाए अर्धशतक

Byadmin

Nov 2, 2025


दीप्ति शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दीप्ति शर्मा ने भारतीय पारी को संभालते हुए अर्धशतक लगाया

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य रखा है.

भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने अंतिम ओवर्स में 24 गेंद में 34 रन बनाकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए.

शेफाली ने खेली 87 रन की पारी

शेफाली वर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शेफाली वर्मा ने फाइनल में 87 रन की पारी खेली

टॉस गंवाने के बाद शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी मैदान पर उतरी. शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाए.

By admin