• Fri. Oct 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महिला वर्ल्ड कप: हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट, लेकिन शतक के करीब जेमिमाह

Byadmin

Oct 30, 2025


जेमिमाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है

महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते भारत अब बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा है.

हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर शतक बनाने से चूक गईं. लेकिन 88 गेंद में 89 रन की शानदार पारी खेली.

35.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 226 रन है. जेमिमाह रॉड्रिग्स 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फ़ीबी लिचफ़ील्ड 93 गेंद में 119 रन की पारी खेली.

लिचफ़ील्ड की पारी में तीन छक्के और 17 चौके शामिल रहे. वहीं भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.



By admin