• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महिला विश्व कप: भारत की ये चार गेम चेंजर दिला सकती हैं टीम को ख़िताब

Byadmin

Sep 30, 2025


बेंगलुरु में एक मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी विकेट लेने का जश्न मना रही हैं

इमेज स्रोत, Matt Roberts-ICC/ICC via Getty Images

आईसीसी महिला विश्व कप मंगलवार से शुरू हो चुका है. भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेज़बानी कर रहे हैं.

इस विश्व कप की 1973 में शुरुआत होने के बाद कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने इसे हर आयोजन के साथ रोचक बनाया है.

इस 13वें विश्व कप तक भाग लेने वाली कई टीमें इतनी चुस्त -दुरुस्त हो गई हैं कि इस बार इसे बहुत ही टफ माना जा रहा है और कोई भी टीम उलटफेर करके अग्रिम टीमों में शामिल होती नजर आ सकती है.

महिला विश्व कप की शुरुआत 1973 में हुई थी.

By admin