• Wed. Mar 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महिला समृद्धि योजना: घर बैठे करें राशन कार्ड e-KYC, खाते में 2500 आने की राह होगी आसान, फॉलो करें ये 5 स्टेप्स – ration card ekyc process via mera ekyc mobile app to avail mahila samriddhi yojana 2500 rupees scheme and ayushman benefits

Byadmin

Mar 19, 2025


नई द‍िल्‍ली। पिछले महीने ही तो दिल्ली वालों को आयुष्मान योजना और महिला समृद्धि योजना जैसी स्कीम का फायदा मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन सरकार के एक कदम ने दिल्ली के नागरिकों के माथे पर थोड़ी सी चिंता की लकीरें खींच दी हैं। दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड धारकों का e-KYC करवाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने और महिलाओं के खाते में 2500 रुपये के लिए इसकी जरूरत होगी।

कहा जा रहा है कि अगर राशन कार्ड का e-KYC नहीं होगा तो दिल्ली के नागरिकों को न आयुष्मान योजना का फायदा मिलेगा और न ही महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आएंगे। इस बात को सुनकर आप भी टेंशन में आ गए हैं तो हम आपकी चिंता चुटकियों के दूर किए देते हैं। e-KYC को लेकर बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से घर बैठे महज 2 मिनट में चाय की चुस्कियों के साथ इस काम को पूरा कर सकते हैं।

कब से नहीं हुआ e-KYC

जानकारी के मुताबिक साल 2013 के बाद दिल्ली के राशन कार्डधारकों का e-KYC नहीं हुआ है। हालांकि यह वैरिफिकेशन हर पांच साल में होना चाहिए। 12 साल में दिल्ली के राशनकार्ड धारकों की स्थिति में काफी बदलाव आ चुका होगा। हो सकता है कि कई लोगों की सरकारी नौकरी लग गई हो या कुछ दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में राशन कार्ड की लिस्ट को अपडेट करना जरूरी है। अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार है और वह इन अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है।
महिला समृद्धि योजना लॉन्च: खाते में कैसे आएंगे 2500 रुपये? कैसे होगा आवेदन? आ गई जानकारी लाडो लक्ष्मी योजना: इन 4 कामों के बिना नहीं म‍िलेंगे 2100 रुपये, हरियाणा की महिलाएं तुरंत कर लें तैयारी

क्यों है जरूरी e-KYC

केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड की जरूरत होती है। अगर आपका e-KYC पहले से हो चुका होगा तो सरकार के लिए योजना का लाभ आप तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। अगर ईकेवाईसी नहीं होता है तो सरकार की ओर से म‍िल रहा राशन रुक सकता है।

माना यह भी जा रहा है कि महिला समृद्धि योजना का लाभ राशन कार्ड के आधार पर ही दिया जाएगा। अगर ऐसा है तो इस काम को जल्द से जल्द करा लेना चाहिए। अभी दिल्ली सरकार ने e-KYC के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च रखी है।
कैसे बनवाएं आयुष्‍मान कार्ड, यहां पढ़ें

मोबाइल से कैसे करें e-KYC

राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराना बहुत ही आसान है। आप दो तरीकों से राशन कार्ड का e-KYC करा सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए Mobile App भी लॉन्च किया हुआ है, उसके माध्यम से मैगी बनाने से भी कम टाइम में आप ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘मेरा KYC’ और AadhaarFaceRD एप डाउनलोड करें
  • एप खुलने पर अपना राज्य चुनें, मान लीजिए आप Delhi चुनते हैं
  • इसके बाद Verify Location का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना आधार नंबर enter करना है, OTP आएगा
  • OTP और Captcha Code डालें और आगे बढ़े
Ration Card eKYC

  • अब आपकी डीटेल आ जाएगी और नीचे Face eKYC का बटन दिखेगा, क्लिक करें
  • क्लिक करते ही मोबाइल कैमरा ऑन हो जाएगा
  • गोल घेरे में अपना चेहरा करें और पलक झपकाएं, घेरा हरा होते ही ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा
Ration Card eKYC-3

ई-केवाईसी हुआ या नहीं, कैसे चेक करें?

  • एक बार फिर ‘मेरा KYC’ मोबाइल एप ऑन करें
  • अपना राज्य चुनें, लोकेशन वैरिफाई करें
  • फिर आधार नंबर डालें, OTP और Captcha Code डालें
  • आपके e-KYC स्टेटस के सामने Y लिखा आ जाएगा
  • मतलब कि आपका ई-केवाईसी हो गया है

एक तरीका ये भी

मान लीजिए आप मोबाइल के साथ सहज नहीं हैं तो कोई बात नहीं। पास की राशन की दुकान पर जाएं। वहां POS Machine के जरिए अपने अंगूठे या उंगलियों के निशान से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं।
ये भी पढ़ें: आयुष्मान के बिना भी द‍िल्‍ली में कैसे कराएं मुफ्त इलाज?

By admin