इमेज कैप्शन, भारतीय जनता पार्टी ने महुआ मोइत्रा पर गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. ….में
भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान दिया है.
इसको लेकर उनके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
26 अगस्त को पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में महुआ मोइत्रा ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के साथ बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह के बारे में ऐसा कुछ कहा जिसे भारतीय जनता पार्टी ने बेहद आपत्तिजनक क़रार दिया है.
महुआ मोइत्रा के बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने उनकी निंदा की है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के एक्स हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है कि “महुआ की भाषा और आतंकी मानसिकता एक हैं.”
इसके अलावा पश्चिम बंगाल बीजेपी ने एक दूसरी एक्स पोस्ट में लिखा है, “महुआ का बयान टीएमसी की हताशा और हिंसक संस्कृति को उजागर करता है जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है.”
बीजेपी की नदिया ज़िले की इकाई की ओर से कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत में महुआ के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
तृणमूल कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
महुआ मोइत्रा का बयान
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी के लाल क़िले से दिए गए भाषण का हवाला देते हुए महुआ मोइत्रा ने बयान दिया है
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर लाल क़िले से अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘घुसपैठियों’ का ज़िक्र किया था.
उन्होंने इसे देश की बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इसके तहत देश की डेमोग्राफ़ी को बदला जा रहा है.
नदिया में महुआ मोइत्रा ने भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा कि “जब वो (पीएम मोदी) घुसपैठ का ज़िक्र कर रहे थे तो पहली कतार में बैठे गृह मंत्री अमित शाह बेशर्मी से ताली बजा रहे थे.”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि “यह लोग यहां आकर ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं और महिलाओं पर ग़लत निगाह डाल रहे हैं.”
महुआ मोइत्रा ने नदिया में पत्रकारों से बातचीत में इस मुद्दे का ज़िक्र करते हुए सवाल किया कि “अगर देश की सीमा की रक्षा के लिए कोई नहीं है तो अगर सीमा पार से रोज़ाना भारी तादाद में लोग यहां पहुंच रहे हैं और मां-बहन पर ग़लत निगाह रख रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले अमित शाह ज़िम्मेदार हैं.
इसी के साथ ही महुआ मोइत्रा ने अमित शाह के सिर को लेकर ऐसा कुछ कहा जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने सख़्त एतराज़ जताया है.
सांसद ने आगे कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है.
उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ख़ुद ही घुसपैठ के आरोप लगा रहे हैं तो इसमें ग़लती किसकी है.
बयान पर विवाद
इमेज स्रोत, Amit Ghosh
इमेज कैप्शन, पुलिस में दी गई शिकायत की कॉपी
महुआ का यह बयान सामने आने के बाद सियासी हलकों में विवाद तेज़ हो गया है.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से कहा, “महुआ को देख कर समझ में आता है कि अंग्रेज़ी जानने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने सही शिक्षा हासिल की है.”
दूसरी ओर, नदिया ज़िला बीजेपी की ओर से कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत में महुआ के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
तृणमूल कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन पार्टी के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बीबीसी से कहा, “बीजेपी हमेशा सीमा पार से घुसपैठ के आरोप लगाती रही है. आख़िर सीमा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की है. इसके लिए राज्य सरकार को ज़िम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है?”
बिहार में कांग्रेस पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप, कांग्रेस का जवाब
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को पटना के कांग्रेस कार्यालय के सामने बीजेपी के लोगों ने प्रदर्शन किया जिसके दौरान दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के दरभंगा में गुरुवार को कांग्रेस और विपक्षी दलों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है.
कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ अपशब्द कहे थे. हालांकि उस समय वहां कांग्रेस या आरजेडी का कोई बड़ा नेता नहीं था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता का अपमान किए जाने के लिए राहुल गांधी को माफ़ी मांगनी चाहिए.
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हम यह जानना चाहते हैं कि इसके पीछे किसने उकसाया. हम अपनी ही यात्रा को बाधित नहीं करेंगे, यह उनकी टूलकिट है…लोगों को भेजना, अपने ही नेताओं को गाली दिलवाना, उसे सोशल मीडिया पर फैलाना, राजनीतिक मुद्दा बनाना और फिर पार्टी मुख्यालय पर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला करना.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, “कांग्रेस के नेता पीएम मोदी को जितनी गालियां देंगे, कमल उतना ही खिलेगा.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.