• Thu. Sep 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मां बनने के बाद क्या महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम हो जाती है, एक्सपर्ट्स ने ये बताया

Byadmin

Sep 25, 2025


होली अपने बच्चे के साथ

इमेज स्रोत, Holly Hagan-Blyth

इमेज कैप्शन, सीबीबीज़ पेरेंटिंग हेल्पलाइन में को-होस्टिंग के दौरान होली हगान-ब्लिथ ने बच्चे के जन्म के बाद अंतरंगता के मुद्दे पर बात की.

सेक्स कई लोगों के रिश्तों का अनिवार्य हिस्सा होता है, लेकिन जीवन में अहम बदलाव के साथ कुछ लोगों में यह इच्छा कम हो जाती है.

नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक़, महिलाओं में प्रेग्नेंसी और बच्चों के जन्म के बाद सेक्स की इच्छा कम हो जाती है.

ब्रिटेन की रियलिटी टीवी स्टार और फ़िटनेस कोच होली हगान ब्लिथ कहती हैं कि बेटे के जन्म के बाद उनके साथ भी ऐसा ही हुआ.

सीबीबीज़ पेरेंटिंग हेल्पलाइन प्रोग्रामिंग की को-होस्टिंग के दौरान ब्लिथ ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, “मैंने सोचा कि अगर मैं ये कह दूं कि देखो अगर तुम मुझे न भी छुओ तो मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा. दरअसल मैं उस समय ऐसा ही महसूस कर रही थी.”

By admin