इमेज कैप्शन, रूस और वेनेज़ुएला काफ़ी क़रीबी मित्र देश हैं (सांकेतिक तस्वीर)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास पर अमेरिका ने हमले किए हैं और वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ‘पकड़ लिया गया है.’
रूस ने कहा है कि अगर यह बात सही साबित हुई तो यह किसी भी देश कीसंप्रभुता और अंतराष्ट्रीय क़ानून का गंभीर उल्लंघन होगा.
इन हमलों के बाद दुनियाभर के देशों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई देशों ने इस ताज़ा तनाव पर चिंता ज़ाहिर की है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इन हमलों में ब्रिटेन को कोई भूमिका नहीं है जबकि अर्जेंटीना ने अमेरिकी कार्रवाई का स्वागत किया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ ने देश के राष्ट्रपति के जीवित होने का सबूत मांगा है. उन्होंने कहा है कि मादुरो और उनकी पत्नी के बारे में कुछ भी अता-पता नहीं है.
वेनेज़ुएला के रक्षा मंत्री ने पूरे देश में तुरंत मिलिट्री फोर्स तैनात करने की घोषणा की है. वेनेज़ुएला में हुए हमलों के बारे में अभी भी बहुत सी बातों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.
मसलन इन हमलों में मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को कितना नुक़सान हुआ है और कितने लोग हताहत हुए हैं?
वेनेज़ुएला ने अमेरिकी हमले पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. वेनेज़ुएला के विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए.
उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा पर सेना तैनात करने और वेनेज़ुएला के लोगों के कोलंबिया में घुसने की संभावना के मद्देनज़र तैयारी करने का आदेश दिया है.
रूस समेत किन देशों ने जताई चिंता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हाल के दिनों में ट्रंप लगातार वेनेज़ुएला को चेतावनी देते नज़र आ रहे थे (फ़ाइल फ़ोटो)
रूस और क्यूबा दोनों ही वेनेज़ुएला के क़रीबी सहयोगी देश हैं. उन्होंने इस हमले की निंदा की है. रूस ने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को ‘बेहद चिंताजनक’ बताया है.
रूस के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है, “हमें उन रिपोर्ट्स से बहुत चिंता है कि अमेरिका की आज की आक्रामक कार्रवाई के दौरान वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को ज़बरदस्ती देश से बाहर ले गए हैं.”
“अगर यह सही साबित होती है तो यह संप्रभुता और अंतराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन होगा.”
वहीं क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल दियाज़-कानेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि क्यूबा वेनेज़ुएला पर किए गए आपराधिक हमले की निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तुरंत कार्रवाई की मांग करता है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि शांतिपूर्ण क्षेत्र में बेरहमी से हमला किया जा रहा है.
राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, “मातृभूमि या मौत!”
यूरोपीय संघ
वहीं यूरोपियन यूनियन ने संयम बरतने की अपील की है. स्पेन ने इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करने के लिए मध्यस्थ के रूप में काम करने की पेशकश की है.
“आइए, हम तनाव कम करने और ज़िम्मेदारी दिखाने की अपील करें. हमें अंतरराष्ट्रीय क़ानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का सम्मान करना चाहिए.”
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने अमेरिका की सैन्य कार्रवाई को लेकर अपने देश की “चिंता” ज़ाहिर की है और “निंदा” व्यक्त की है
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “चिली की सरकार के तौर पर, हम वेनेजुएला में अमेरिका की मिलिट्री कार्रवाई पर अपनी चिंता और निंदा व्यक्त करते हैं. और देश को प्रभावित करने वाले इस गंभीर संकट का शांतिपूर्ण समाधान खोजने की अपील करते हैं.”
उन्होंने लिखा, “चिली अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों, जैसे कि ताक़त के इस्तेमाल पर रोक, दख़लअंदाज़ी से दूर रहना, अंतरराष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण समाधान और राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.”
उन्होंने कहा है कि वेनेज़ुएला संकट का समाधान बातचीत और सभी पक्षों के समर्थन से होना चाहिए, न कि हिंसा या विदेशी हस्तक्षेप से.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने क्या कहा
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा है कि इन हमलों में ब्रिटेन किसी भी तरह से शामिल नहीं है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा है कि वेनेज़ुएला में अमेरिकी ऑपरेशन में ब्रिटेन “किसी भी तरह से शामिल नहीं था”.
लेकिन इस मामले पर टिप्पणी करने से पहले वो और जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं.
स्टार्मर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात नहीं की है.
उन्होंने एक बयान में कहा, “मैंने बात नहीं की है और यह स्पष्ट तौर पर एक तेज़ी से बदलती स्थिति है और हमें सभी तथ्य जानने की ज़रूरत है.”
प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा, “मैं यह कह सकता हूं कि इस ऑपरेशन में ब्रिटेन किसी भी तरह से शामिल नहीं था.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस कार्रवाई की निंदा करेंगे, जैसा कि लेबर पार्टी के कुछ वामपंथी सांसदों और कुछ निर्दलीय सांसदों ने किया है, तो स्टार्मर ने कहा, “मैं पहले तथ्य जानना चाहता हूं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करना चाहता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मैं हमेशा कहता हूं और मानता हूं कि हमें अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए.”
स्टार्मर ने कहा है कि वेनेजुएला में लगभग पांच सौ ब्रिटिश नागरिक हैं और दूतावास के साथ मिलकर उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की जा रही है.
वहीं अमेरिकी कार्रवाई का दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना ने स्वागत किया है.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने वेनेज़ुएला में अमेरिकी दख़ल का स्वागत किया है और सोशल मीडिया पर “आज़ादी आगे बढ़ रही है” वाक्य पोस्ट किया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.