• Mon. Jan 12th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘मादुरो सत्य साई बाबा के भक्त हैं’: अमेरिका में क़ैद वेनेज़ुएला के नेता की भारत में आई तस्वीर के पीछे का सच क्या है?

Byadmin

Jan 12, 2026


सत्य साई

इमेज स्रोत, satyasai.org

इमेज कैप्शन, लाल घेरे में मौजूद निकोलस मादुरो

पिछले हफ़्ते अमेरिकी फ़ौज की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ कर अमेरिका लाने की घटना ने काफ़ी हलचल मचा दी. हालांकि भारत में मादुरो ने एक दूसरी वजह से लोगों का ध्यान खींचा.

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें मादुरो को भारत की मशहूर धार्मिक हस्ती के पास बैठे हुए देखा जा सकता है.

‘श्री सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट’ के मुताबिक़, मादुरो साल 2005 में आंध्र प्रदेश के शहर पुट्टपर्थी आए थे और उन्होंने सत्य साई बाबा से प्रार्थना करवाई थी.

श्री सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आरजे रत्नाकर ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि “राष्ट्रपति मादुरो सत्य साई बाबा के भक्तों में से हैं. मादुरो और उनकी पत्नी सेलिया फ्लोरेस ने साल 2005 में पुट्टपर्थी में सत्य साई बाबा के आश्रम का दौरा किया और बाबा से आशीर्वाद लिया था.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin