• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

मार्क कार्नी ने अपने बयानों को वापस लेने से किया इनकार, ट्रंप से बातचीत के बाद क्या बोले

Byadmin

Jan 28, 2026


मार्क कार्नी

इमेज स्रोत, Renaud Philippe/Bloomberg via Getty

इमेज कैप्शन, मार्क कार्नी ने हाल ही में दावोस में ‘नए वर्ल्ड ऑर्डर’ पर भाषण दिया था (फ़ाइल फ़ोटो)

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी
ने अपनी उन हालिया टिप्पणियों को वापस लेने से इनकार किया है, जिनकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
नाराज़ हो गए थे.

कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप
के साथ फ़ोन पर हुई उनकी बातचीत के दौरान उन्होंने वही बात कही जो उन्होंने दावोस
में कही थी.

मंगलवार को जब एक पत्रकार ने मार्क
कार्नी से सवाल किया कि ‘अमेरिकी
वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत में आप
दावोस में दिए अपने बयानों से पीछे हट गए?’

इस पर मार्क कार्नी ने कहा,
“राष्ट्रपति ने कल (सोमवार) मुझे फ़ोन
कॉल किया. हमारे बीच व्यापक तौर पर यूक्रेन, वेनेज़ुएला, आर्कटिक
क्षेत्र की सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई….”

उन्होंने कहा, “मैंने राष्ट्रपति से यही कहा कि दावोस में जो कुछ
मैंने कहा वही मेरा मतलब था. यह स्पष्ट था कि यह एक ऐसे मुद्दों का बड़ा दायरा है,
जिसे सबसे पहले कनाडा ने समझा कि अमेरिका की
व्यापार नीति में बदलाव हुआ है. इसकी शुरुआत उन्होंने की और हम उसी के जवाब में
क़दम उठा रहे हैं.”

हाल ही में स्विज़रलैंड के दावोस में
आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक के दौरान मार्क कार्नी ने ‘नए वर्ल्ड ऑर्डर’ पर भाषण दिया था. कार्नी ने दुनिया में बड़े देशों के दबदबे के ख़िलाफ़
अपनी बात रखी थी.

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप ने नाराज़गी दिखाई थी और कनाडा को ‘बोर्ड
ऑफ़ पीस’ में शामिल होने के लिए दिए गए न्योते
वापस ले लिया था.

By admin