• Mon. Jan 26th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

मार्क टली का निधन, बीबीसी के लिए भुट्टो की फांसी से लेकर इंदिरा गांधी की हत्या तक को किया था रिपोर्ट

Byadmin

Jan 26, 2026


मार्क टली बीबीसी के सबसे लोकप्रिय पत्रकारों में से एक थे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सर मार्क टली बीबीसी के सबसे लोकप्रिय पत्रकारों में से एक थे

भारत में बीबीसी के पूर्व संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टली का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया. बीबीसी में उनके पूर्व सहयोगी सतीश जैकब ने निधन की पुष्टि की है.

उनकी आयु 90 साल थी. बीबीसी से इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम किया.

वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने मार्क टली के निधन पर दुख ज़ाहिर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मार्क टली के निधन पर शोक. वह अपनी पीढ़ी के शायद सबसे महान रेडियो पत्रकार थे, जिन्होंने भारत को दुनिया तक पहुंचाया और बीबीसी को भारत में वह विश्वसनीयता दिलाई, जो कभी उसके पास थी.”

वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने एक्स पर लिखा, “भारत से गहरा लगाव रखने वाले और बीबीसी के दिग्गज पत्रकार मार्क टली अब नहीं रहे. बीबीसी में उनके दोस्त और लंबे समय तक साथ काम करने वाले सतीश जैकब ने फ़ोन पर यह दुखद ख़बर दोस्तों को दी.”

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, “मुझ जैसे कई लोग उनकी आवाज़ सुनते हुए और उनकी किताबें पढ़ते हुए बड़े हुए. मैं उसी इलाके में रहने लगा जहाँ वह सालों तक रहे और जिसे उन्होंने बहुत प्यार किया. आपकी यात्रा मंगलमय हो, पद्म श्री सर मार्क टली.”

By admin