• Tue. Dec 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मालदीवः आपके बजट की ‘जन्नत’- हसरत भी, हक़ीक़त भी

Byadmin

Dec 9, 2025


मालदीव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मालदीव में बीते एक दशक में यहां एक ख़ामोश क्रांति हुई है

मालदीव कभी केवल ‘अल्ट्रा रिच’ या बड़े-बड़े धन्नासेठों के घूमने की जगह हुआ करता था लेकिन अब वहां पर्यटन के ऐसे मॉडल को अपनाया जा रहा है जो स्थानीय और किफ़ायती है. इस वजह से इस जन्नत का तजुर्बा करने वालों में बदलाव आ रहा है.

उस वक़्त फ़िज़ा में नमक और तरबूज़ की ख़ुशबू थी, जब हमारी फ़ेरी थोड्डू नाम के द्वीप पर रुकी.

12 साल पहले जब मैं बीबीसी के ‘द ट्रैवल शो’ की एक कड़ी की शूटिंग के लिए यहां आई थी तो मालदीव एक ऐसी फ़ंतासी वाली जगह थी जहां निजी द्वीप और आसमान छूती क़ीमतें ज़्यादातर पर्यटकों को दूर रहने पर मजबूर कर देती थीं.

लेकिन अब यहां पर्यटन के लिए आने वाले परिवार बैकपैक लटकाए बोट से उतर रहे थे, न कि केवल वह अमीर लोग जिनका सामान उठाने के लिए ‘बेलबॉय’ खड़े रहते थे. यह वो मालदीव नहीं, जो मेरी यादों में था और यही असल बात थी.

पिछले एक दशक में यहां एक ख़ामोश क्रांति हुई है. सरकारी सुधारों के बाद स्थानीय लोगों के लिए पहले से बसे हुए द्वीपों पर गेस्ट हाउस खोलना आसान हुआ है. इससे पहले पर्यटन सिर्फ़ कम आबादी वाले द्वीपों पर स्थित महंगे रिसॉर्ट्स तक सीमित था.

By admin