• Sat. Oct 26th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मालदीव के लिए भारत क्या चीन के कारण अहम हो गया है?

Byadmin

Oct 26, 2024


मालदीव

इमेज स्रोत, BBC/CHETAN

इमेज कैप्शन, मालदीव पर अभी सबसे ज़्यादा विदेशी क़र्ज़ चीन का है

इस महीने की शुरुआत में जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने दिल्ली का दौरा किया था तब भारत ने नक़दी संकट से जूझ रहे इस द्वीपीय देश को 6,305 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देने का वादा किया था.

इस यात्रा में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने भारतीय पर्यटकों से मालदीव आने की अपील की थी.

यह दौरा 2024 की शुरुआत में घटे घटनाक्रमों से बिल्कुल उलट था. ख़ासकर तब जब मुइज़्ज़ू ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान में ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था.

बीबीसी हिंदी का व्हाट्सऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
मालदीव

इमेज स्रोत, BBC/CHETAN

इमेज कैप्शन, चीन समर्थक कहे जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू इसी महीने भारत के दौरे पर आए थे

विवाद

जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के साथ एक विवाद शुरू हुआ था और टूरिज़म डेस्टिनेशन के लिए मालदीव की तुलना लक्षद्वीप से की गई थी.

By admin