• Mon. Apr 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मिचेल स्टार्क की जगह देसी बॉय को थमाई गेंद, 3 ही गेंद में हरवा दिया मैच, मैच का सबसे बड़ा मुजरिम – axar patel decided to bowl 18th over with mukesh kumar over mitchell starc which cost delhi capitals match against rcb

Byadmin

Apr 28, 2025


नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में आरसीबी की टीम ने घर में घुसकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने बोर्ड पर 162 रन लगाए थे। जवाब में आरसीबी की टीम ने इस टारगेट को 18.3 ओवर में ही चेज कर लिया। यह मैच एक समय पर आसानी से दिल्ली की टीम जीत सकती थी, लेकिन क्रुणाल पंड्या की शानदार बल्लेबाजी ने उनसे मुकाबला छीन लिया। वहीं मैच में दिल्ली के भी एक खिलाड़ी से बड़ी गलती हो गई।

दिल्ली के इस खिलाड़ी ने हराया मैच

मैच में आरसीबी की टीम को आखिरी 3 ओवर में जीतने के लिए 17 रन की जरूरत थी। यहां से मैच काफी हद तक आरसीबी की पकड़ में लग रहा था। लेकिन दिल्ली के पास मिचेल स्टार्क जैसा गेंदबाज था जो किसी भी मैच का रुख पलट सकता है। लेकिन इसी बीच कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद मुकेश कुमार को थमा दी। ये फैसला गलत साबित हुआ और दिल्ली की टीम मैच में हार गई। इस ओवर में सिर्फ तीन ही ओवर में मुकेश ने दिल्ली की टीम को हरवा दिया।

ओवर की पहली गेंद मुकेश ने एक फुल टॉस फेंकी और इस पर टिम डेविड ने एक कमाल का छक्का मार दिया। वहीं अगली गेंद मुकेश ने नो बॉल डाल दी जिस पर टिम डेविड ने एक चौका लगा दिया। अगली गेंद फ्री हिट थी और इस पर भी डेविड चूके नहीं। इस गेंद पर डेविड ने एक चौका और लगा दिया। वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर टिम डेविड ने एक और चौका लगाकर आरसीबी को यह मुकाबला जिता दिया।

नंबर 1 हो गई आरसीबी की टीम

आरसीबी की टीम अब आईपीएल 2025 में पाइंट्स टेबल में नंबर 1 हो चुकी है। आरसीबी के इस वक्त 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं। वहीं उनका नेट रन रेट भी प्लस में है। ऐसे में आरसीबी को प्लेऑफ का रास्ता तय करने के लिए अब 4 मैचों में सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

By admin