• Sat. Sep 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मिजोरम से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत, टाइमिंग से लेकर किराए तक… पढ़ें हर डिटेल

Byadmin

Sep 13, 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जो सैरांग को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन पूर्वोत्तर में रेल संपर्क को बढ़ावा देगी। सैरांग-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर 2025 को शुरू हुई। यह बैराबी गुवाहाटी पटना और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो आइजोल के पास सैरांग को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ेगी।

यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। इसे पूर्वोत्तर में रेल संपर्क को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। 02057 सैरांग-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन 13 सितंबर, 2025 को हुआ। यह ट्रेन सैरांग से सुबह 10:00 बजे रवाना होगी और 15 सितंबर को सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इन रूट्स से होकर गुजरेगी ट्रेन

रास्ते में बैराबी, हैलाकांडी, बदरपुर जंक्शन, न्यू हाफलोंग, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, पटना जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जैसे प्रमुख पड़ाव शामिल हैं।

ट्रेन का शेड्यूल

  • 19 सितंबर से यह सेवा ट्रेन संख्या 20507/20508 सैरांग-आनंद विहार टर्मिनल-सैरांग राजधानी एक्सप्रेस के रूप में नियमित रूप से चलेगी।
  • ट्रेन 20507 प्रत्येक शुक्रवार को सायरांग से 16:30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 10:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
  • ट्रेन 20508 हर रविवार को आनंद विहार से 19:50 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 15:15 बजे सैरांग पहुंचेगी।

राजधानी एक्सप्रेस चलने के बाद मिजोरम से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा के समय को काफी कम कर देगा, साथ ही असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख जंक्शनों पर भी सेवा प्रदान करेगा।

कितना होगा किराया

सायरंग और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एसी 3 टियर में यात्रा करने के टिकट की कीमत 3625 रुपये है।

एसी 2 टियर की कीमत 4820 रुपये है।

पूरे मार्ग के लिए एसी प्रथम श्रेणी में यात्रा करने के टिकट की कीमत 7890 रुपये है।

यह भी पढ़ें- ‘शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपने पूरे करें, मैं साथ हूं’; मणिपुर में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

By admin