मिल्कीपुर उपचुनाव: बीजेपी और सपा में कौन आगे और कौन पीछे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच प्रतिष्ठा का विषय बनी उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा की सीट सबसे ज़्यादा चर्चा में है.
इस पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़े अंतर से बढ़त बना ली है और समाजवादी पार्टी पीछे चल रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक़, 61 हज़ार 713 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें 1.14 लाख से अधिक वोट मिल चुके हैं. अभी तक 32 में से 30 राउंड की गणना हो चुकी है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 84 हज़ार 286 वोट मिले हैं.
इसे मुक़ाबले को त्रिकोणीय बनाने वाले आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी सूरज चौधरी उर्फ़ संतोष कुमार को मात्र 5,469 वोट मिले हैं.