• Tue. Jan 13th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

मिल्खा सिंह के ओलंपिक मेडल के अधूरे सपने को परिवार कैसे पूरा करने की कोशिश कर रहा है

Byadmin

Jan 13, 2026


जीव मिल्खा और उनके बेटे हरजय

इमेज स्रोत, Saurabh Duggal

इमेज कैप्शन, जीव मिल्खा (दाएं) और उनके बेटे हरजय

1960 के रोम ओलंपिक का अधूरा चैप्टर मिल्खा सिंह परिवार की तीन पीढ़ियों से गुज़रा है. रेस ट्रैक से गोल्फ़ कोर्स तक, दिल टूटने से उम्मीद तक.

अब उस उम्मीद को परिवार के सबसे छोटा सदस्य 15 साल के हरजय मिल्खा सिंह आगे बढ़ा रहे हैं.

हरजय ने 2025 का अंत गोल्फ़ जूनियर अंडर-18 कैटेगरी में भारत के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में किया.

‘फ़्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह रोम में 400 मीटर फ़ाइनल में ओलंपिक पदक से मामूली अंतर से चूक गए थे. ओलंपिक मेडल नहीं जीत पाने का दर्द सारी उम्र मिल्खा सिंह के साथ रहा.

By admin