• Mon. Oct 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में बाटा के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Byadmin

Oct 27, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में रविवार को दो मंजिला बाटा शोरूम में भीषण आग लग गई। कई दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकरों की मदद से स्थिति पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग के कारण जूते, बिजली के तार और तारों का सारा स्टॉक नष्ट हो गया है।

डीएफओ संतोष सावंत ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “दो मंजिला बाटा शोरूम में आग लग गई। जूते, बिजली के तार और तारों का पूरा स्टॉक और झूठी छत सब जलकर खाक हो गए। हमने अब आग पर काबू पा लिया है, कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की अभी भी जांच चल रही है।

दमकल विभाग आग पर पाया काबू

दमकल विभाग ने स्थिति पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल ने बताया, “हमें एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। 5 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”

पटाखे की चिंगारी से गोदाम में लगी आग

रिहायशी इलाके में स्थित इस गोदाम में प्लास्टिक का कबाड़ रखा जाता है। खबरों के मुताबिक, पटाखे की चिंगारी से गोदाम में आग लगी और वहां मौजूद कबाड़ ने आग को और भड़का दिया। एक दर्जन से ज़्यादा दमकल गाड़ियों ने स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की। नगर निगम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी की मदद से एक दीवार तोड़ी।

By admin