• Tue. Sep 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मुंबई के डोंबिवली में बिरयानी की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Byadmin

Sep 9, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के डोंबिवली के पलावा सिटी में मंगलवार तड़के एक बिरयानी की दुकान में आग लग गई। उस समय दुकान बंद थी, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार, कल्याण-शील रोड स्थित केजीएन बिरयानी शॉप में सुबह करीब 7 बजे आग लग गई।

कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर जल्दी काबू पा लिया।

चौधरी ने बताया कि आग लगने के सही कारण की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, क्योंकि उस समय बिजली के तारों में चिंगारी निकलती देखी गई थी। टिन की चादर से बनी दुकान आग में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

By admin