• Fri. Oct 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मुंबई में 20 संपत्तियों की मालकिन कथित बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर महिला ‘गुरु मां’ कौन?

Byadmin

Oct 24, 2025


गुरु माँ

इमेज स्रोत, SALMA KHAN

इमेज कैप्शन, पुलिस का कहना है कि सत्यापन के दौरान गुरु मां के दस्तावेजों में कई विसंगतियां पाई गईं.

मुंबई पुलिस ने 17 अक्तूबर 2025 को गोवंडी इलाके में बांग्लादेश से आई और ‘गुरु मां’ के नाम से मशहूर एक ट्रांसजेंडर महिला ‘गुरु मां’ उर्फ बाबू ख़ान को गिरफ्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि यह कथित ‘गुरु मां’ दशकों से फ़र्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर अवैध रूप से भारत में रह रही है. अधिकारियों का कहना है कि गुरु मां के पास मुंबई के कई इलाकों में 20 से अधिक संपत्तियाँ हैं. उनके ख़िलाफ़ अलग-अलग थानों में पाँच मामले भी दर्ज हैं.

पुलिस का कहना है कि मुंबई में 200 से अधिक ट्रांसजेंडर शख़्स, गुरु मां के अलग-अलग ठिकानों पर रहते हैं.

बीबीसी मराठी ने गुरु मां से जुड़े लोगों और उनके वकीलों से इस मामले पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. अगर हमें कोई प्रतिक्रिया मिलती है, तो हम अपडेट करेंगे.



By admin