• Thu. Feb 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मुंबई लेटेस्ट हिंदी न्यूज,500 करोड़ मार्केट कैप वाली दुल्हनों के लिए मारवाड़ी-गुजराती दूल्हा चाहिए, धमाकेदार विज्ञापन में फोन नंबर भी है – mumbai based business family matrimonial ad mention 500 crore rupees market cap for marwari gujarati boy as groom know all

Byadmin

Feb 13, 2025


मुंबई: मुंबई के एक बिज़नेस परिवार का अनोखा विवाह विज्ञापन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस विज्ञापन में लड़की की ऊंचाई, शिक्षा या पेशे जैसी सामान्य जानकारी देने के बजाय परिवार ने अपने बिजनेस साइज का जिक्र किया है। इसमें लिखा गया है कि 500 करोड़+ मार्केट कैप वाली कंपनी रखने वाले परिवार को 28 साल की बेटी के लिए मारवाड़ी-गुजराती दूल्हा चाहिए। मुंबई के एक बिज़नेस परिवार द्वारा अखबार में एक विवाह विज्ञापन दिया गया। इस विज्ञापन Reddit पर शेयर होने के बाद यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आमतौर पर मार्केट कैप शब्द आम तौर पर किसी कंपनी के शेयरों की कुल कीमत को बताने के लिए इस्तेमाल होता है। इसलिए विज्ञापन में इसका इस्तेमाल देखकर लोग हैरान रह गए और तरह-तरह की मज़ेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं।
लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस विज्ञापन लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं है। कुछ लोगों को लिखा है कि यह समान हैसियत वाले लड़के को ढूंढने का तरीका है। पिछले साल भी मेरठ के एक निवेशक का विज्ञापन अपनी अनोखी बातों के लिए वायरल हुआ था। उसने दावा किया कि वह सालाना 29 लाख रुपये कमाता है, और उसकी आय हर साल 54 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि रूप से बढ़ रही है। विज्ञापन में उस व्यक्ति के रूप-रंग और जाति का ज़िक्र तो था, लेकिन अचानक से बात उसकी आर्थिक स्थिति पर आ गई।


क्या है परिवार का उद्देश्य

मुंबई के बिजनेस घराने के पीछे मारवाड़ी और गुजराती दूल्हे को तवज्जो दिए जाने के पीछे यह माना जा रहा है कि परिवार की इच्छा है कि ऐसा शख्स बेटी का हाथ थामे जो परिवार के बिजनेस को न सिर्फ संभाल सके। बल्कि उसका विस्तार भी कर सके। मुंबई के आर्थिक क्षेत्र में मारवाड़ी और गुजराती समाज का दबदबा है। जो भी हो या विज्ञापन खूब वायरल रहा है। मार्केट कैप का उल्लेख सभी का ध्यान खींच रहा है। इस विज्ञापन में कई परिवार की बेटियों के लिए मारवाड़ी गुजराती दूल्हों की डिमांड की गई है।

By admin