• Thu. Nov 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मुकेश सहनी का राजनीतिक भविष्य क्या अब ख़तरे में है?

Byadmin

Nov 20, 2025


मुकेश सहनी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बिहार चुनाव में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर का धनौर गांव. बागमती नदी के किनारे बसे इस गांव में मल्लाहों की बड़ी आबादी है. गांव में घुसते ही बदहाल साइकिलों पर ज़िंदा मछलियों के बड़े बड़े बर्तन लादे मल्लाह दिखते हैं.

इन मल्लाहों में बिहार की राजनीति में ‘सन ऑफ़ मल्लाह’ के नाम से मशहूर मुकेश सहनी का क्रेज़ दिखता है.

इनमें से एक नौजवान सुरेश सहनी ने मुझसे साल 2025 की शुरुआत में कहा था, “हमारे मरते तालाबों का, नदियों का मुद्दा मुकेश सहनी उठाएं, चाहें ना उठाएं लेकिन हमें अपनी जाति का नेता चाहिए. मुकेश सहनी हमारा नेता है. उसको सब दबाते हैं लेकिन वो सबसे लड़कर एक दिन सरकार बनाएगा.”

संतोष सहनी जैसे नौजवानों की इस उम्मीद को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों ने ढेर कर दिया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin