• Mon. Oct 7th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मुकेश सहनी ने निषाद संकल्प यात्रा में की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे

Byadmin

Oct 7, 2024


पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘निषाद संकल्प यात्रा’ शुरू की है। सहनी ने इस यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी और निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए काम करेगी। बता दें, बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियों ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी ‘निषाद संकल्प यात्रा’ पर निकले हैं। यह यात्रा महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से शुरू हुई है।

वीआईपी पार्टी निषाद समाज के अधिकारों के लिए लड़ेगी: मुकेश सहनी

इस यात्रा के दौरान सहनी ने सहरसा के कला भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी निषाद समाज के अधिकारों के लिए लड़ेगी। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निषाद समाज को आरक्षण दिलाने में भी सफल होगी।

सभी ने वोट लेकर सिर्फ़ निषाद समाज को ठगा: वीआईपी चीफ

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने आगे कहा कि आज समाज में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान राज्य सरकार ने भी निषाद समाज के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सभी ने सिर्फ़ वोट लिया है और निषाद समाज को ठगा है।

केंद्र सरकार पर मुकेश सहनी से साधा निशाना

सहनी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लोग लंबे-लंबे भाषण देना बंद करें। उन्होंने बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप लगाया। मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि उन्होंने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया है।

केंद्र सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन उन्होंने एक भी युवा को नौकरी नहीं दी।

मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ

मुकेश सहनी ने बताया- किसके साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

बिहार में बीते दिनों मुकेश सहनी के तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थी। इस पर मुकेश सहनी ने साफ कर दिया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव किस गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे। सहनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वो ‘इंडिया’ गठबंधन से साथ मिलकर लड़ेंगे। चुनाव बाद ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह संविधान का चुनाव है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले संविधान को फाड़ कर फेंक देना चाहते हैं। सहनी ने कहा कि इस बार जनता गरीब विरोधी और ढोंगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

By admin