• Wed. Aug 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मुग़ल-ए-आज़म’ के लिए दिलीप कुमार को पहले इस वजह से किया गया था रिजेक्ट

Byadmin

Aug 6, 2025


फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म

इमेज स्रोत, BBC/Puneet Kumar

इमेज कैप्शन, फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म 5 अगस्त 1960 को रिलीज़ हुई थी

    • Author, वंदना
    • पदनाम, सीनियर न्यूज़ एडिटर, बीबीसी न्यूज़

“शहंशाह की बेहिसाब बख़्शिशों के बदले में एक कनीज़ जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर को अपना ख़ून मुआफ़ करती है.”

फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म में वजाहत मिर्ज़ा के लिखे इस डायलॉग में एक तरफ़ हैं बादशाह अकबर और दूसरी तरफ़ उनके दरबार में नाचने वाली कनीज़ अनारकली.

आज से 65 साल पहले 5 अगस्त 1960 को रिलीज़ हुई हिंदी फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म ऐसे संवादों, बेहतरीन गानों और भव्य दृश्यों से भरी पड़ी है.

यहां तक कि जब 2006 में, 46 साल बाद, ये फ़िल्म पाकिस्तान में रिलीज़ हुई तब भी इसका प्रीमियर काफी भव्यता से किया गया था.

By admin