• Sun. Apr 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मुग़ल बादशाह मोहम्मद शाह ‘रंगीला’ की कहानी जिनसे नादिर शाह ने छीना था कोहिनूर हीरा – विवेचना

Byadmin

Apr 27, 2025


मोहम्मद शाह 'रंगीला'

इमेज स्रोत, San Diego Museum of art

इमेज कैप्शन, जब सन 1719 में मोहम्मद शाह ने दिल्ली की गद्दी संभाली तो उनकी उम्र थी 18 साल

जनवरी, 1739, मुग़ल साम्राज्य तब दुनिया के सबसे अमीर साम्राज्यों में था. क़रीब-क़रीब पूरे उत्तर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बड़े हिस्से पर तख़्त-ए-ताऊस पर बैठने वाला बादशाह हुकूमत करता था.

इसी तख़्त-ए-ताऊस यानी मयूर सिंहासन या पीकॉक थ्रोन के ऊपरी हिस्से में दुनिया का सबसे मशहूर हीरा कोहिनूर चमकता रहता था.

हालांकि औरंगज़ेब के निधन के बाद से मुग़ल साम्राज्य के रसूख़ में लगातार गिरावट आ रही थी फिर भी काबुल से कर्नाटक तक के उपजाऊ भूमि वाले इलाके़ पर मुग़लों का नियंत्रण था.

विलियम डैलरिंपल और अनीता आनंद अपनी किताब ‘कोहिनूर द स्टोरी ऑफ़ द वर्ल्ड्स मोस्ट इनफ़ेमस डायमंड’ में लिखते हैं, “उस ज़माने में मुग़लों की राजधानी दिल्ली की आबादी क़रीब 20 लाख थी जो लंदन और पेरिस की कुल आबादी से भी अधिक थी.”

By admin