• Wed. Aug 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मुझसे शादी नहीं करोगी तो जिंदा रहकर क्या करोगी?’, एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने लड़की को कुल्हाड़ी से काट डाला

Byadmin

Aug 5, 2025


जबलपुर में एक सिरफिरे युवक ने 15 वर्षीय छात्रा की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी राकेश रैकवार छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था और शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज था। उसने छात्रा को धमकी भी दी थी। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस तलाश कर रही है।

जेएनएन, जबलपुर। एकतरफा प्रेम में एक सिरफिरे युवक ने 15 वर्षीय छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित रात में चुपचाप उसके घर में घुसा और एक कमरे में बड़ी बहन के साथ सो रही छात्रा को जगाया। इसके बाद बोला- मुझसे शादी नहीं करेगी तो जिंदा रहकर क्या करेगी। यह कहते हुए उसने छात्रा पर कुल्हाड़ी से तीन वार कर किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

वारदात के बाद 22 वर्षीय आरोपित फरार हो गया। पुलिस उसको तलाश रही है। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सोमवार रात को वारदात की गई। गांव का ही हत्यारोपित राकेश रैकवार स्कूल आते-जाते छात्रा से छेड़छाड़ करता था। उससे शादी करने की बात कहता था।

‘अगर मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा’

कुछ दिन पहले उसने छात्रा की मां के समक्ष भी उनकी बेटी से शादी कराने का प्रस्ताव रखा। इस पर छात्रा की मां ने जातिगत बंधन एवं बेटी के नाबालिग होने की बात कहकर इन्कार कर दिया था। वारदात से दो दिन पहले आरोपित ने छात्रा को धमकाया था कि यदि मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा।

छेड़छाड़ पर विवाद, बदला लेने के लिए वारदात

हत्यारोपित राकेश रैकवार प्राइवेट जॉब करता है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के साथ राकेश का विवाद हुआ था। उसके बाद से वह छात्रा और उसके स्वजन से रंजिश रखने लगा था। एसडीओपी लोकेश कुमार डाबर ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: पिता की ‘कातिल’ बेटी का खौफनाक सच उजागर, प्यार में बाधा बनने पर रची थी साजिश; प्रेमी और उसका दोस्त भी दबोचा

By admin