नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर थे। विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई। वहीं, अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पहला रिएक्शन दे दिया है।
क्या बोले केसी वेणुगोपाल?
मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं… प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसे महिला आरक्षण विधेयक की तरह घोषित किया। हम तो चैन की नींद सो लेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए सोना मुश्किल होने वाला है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं… प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर उन पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे… pic.twitter.com/eLJThSAN5S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
एक्स पर किया पोस्ट
के.सी.वेणुगोपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “पहलगाम जैसे खौफनाक हमले के बाद भी प्रधानमंत्री विपक्ष की नींद हराम करने में लगे हैं। उनकी प्राथमिकताएं साफ हैं। वो अपने असली मास्टर अडाणी की सराहना करने में लगे हैं।
Even after the horrific terrorist attack in Pahalgam, our PM remains fixated on disturbing the sleep of opposition leaders instead of confronting the real threat—Pakistan. His priorities are crystal clear: appeasing his real master- Adani.
But rest assured, PM, while you’re busy…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) May 2, 2025
पीएम मोदी का बयान
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: At the inauguration event of Vizhinjam port, PM Modi says, ” I want to tell CM, you are a strong pillar of INDI alliance, Shashi Tharoor is also sitting here. Today’s event is going to disturb the sleep of many” pic.twitter.com/UQvFrslWBP
— ANI (@ANI) May 2, 2025
(पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)यह भी पढ़ें- ‘आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम करेगा…’, PM मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा?