• Sat. May 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मुझे नहीं पता प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्यों…?’ पीएम मोदी के ‘नींद हराम’ करने वाले बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

Byadmin

May 2, 2025


नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर थे। विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई। वहीं, अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पहला रिएक्शन दे दिया है।

क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

के.सी.वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा –

मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं… प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसे महिला आरक्षण विधेयक की तरह घोषित किया। हम तो चैन की नींद सो लेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए सोना मुश्किल होने वाला है।

एक्स पर किया पोस्ट

के.सी.वेणुगोपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “पहलगाम जैसे खौफनाक हमले के बाद भी प्रधानमंत्री विपक्ष की नींद हराम करने में लगे हैं। उनकी प्राथमिकताएं साफ हैं। वो अपने असली मास्टर अडाणी की सराहना करने में लगे हैं।

पीएम मोदी का बयान

बता दें कि केरल के विझिनजम में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी यहीं बैठे हैं। यह देखने के बाद कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी। पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है।

(पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)यह भी पढ़ें- ‘आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम करेगा…’, PM मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा?



By admin