• Sat. Nov 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मुझे लगा कि यह एक शरारत है’ – कैसे एक ब्राज़ीलियाई महिला भारत में ‘वोट चोरी’ विवाद का चेहरा बन गई

Byadmin

Nov 8, 2025


राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Congress Party

इमेज कैप्शन, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद लारिसा नेरी ने ख़ुद को एक राजनीतिक तूफ़ान के बीच पाया

ब्राज़ील की हेयरड्रेसर लारिसा नेरी इस हफ़्ते भारत में सुर्ख़ियों में हैं. उनकी एक तस्वीर कथित चुनावी धोखाधड़ी के आरोपों के साथ समाचारों में छपी थी. उन्होंने बीबीसी को बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा था कि यह सब एक ग़लती या फिर कोई मज़ाक था.

लेकिन फिर उनके सोशल मीडिया पेज पर एक बाढ़ सी आ गई. कई लोगों ने उन्हें इंस्टाग्राम पर टैग करना शुरू कर दिया.

लारिसा नेरी ने बीबीसी को बताया, “शुरू में तो कुछ बेतरतीब मैसेज आए. मुझे लगा कि वे मुझे कोई और समझ रहे हैं, फिर उन्होंने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें मेरा चेहरा एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था.”

“मुझे लगा कि यह एआई या कोई मज़ाक है. लेकिन फिर बहुत से लोगों ने एक साथ मैसेज करना शुरू कर दिया और मुझे एहसास हुआ कि यह सच था.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin