• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद अब शांति, लेकिन ख़ौफ़ के साये में हैं लोग- ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Apr 18, 2025


मुर्शिदाबाद हिंसा

इमेज स्रोत, Satyjit/BBC

इमेज कैप्शन, मुर्शिदाबाद में हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित इलाक़ा धुलियान रहा है.

मुर्शिदाबाद का धुलियान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. इसी के आसपास के इलाक़े में हिंसा हुई थी.

धुलियान में ही एक जगह है, जाफ़राबाद. यहाँ के लोगों को याद नहीं है कि उन्होंने इससे पहले कब किसी भी तरह का सांप्रदायिक तनाव देखा है. लोग कहते हैं, कि चुनाव के समय थोड़ी-बहुत हलचल ज़रूर रहती है. हालाँकि, इतनी हिंसा उन्होंने पहले नहीं देखी.

बीबीसी ने ज़िले के हिंसा से प्रभावित इलाक़ों का जायज़ा लिया. अब यहाँ आने पर ऐसा लगता है, जैसे यह कोई लड़ाई का मैदान रहा हो. जगह-जगह पर जली हुई गाड़ियों के ढेर, सड़कों पर पत्थर और जले हुए, टूटे घर दिखते हैं.

यह हिंसा वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान हुई. इसमें तीन लोग मारे गए हैं.

By admin