• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

मुस्तफ़िज़ुर रहमान विवादः अब क्रिकेट पर भी भारत-बांग्लादेश राजनीतिक तनाव की छाया

Byadmin

Jan 8, 2026


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का लोगो और मुस्तफ़िज़ुर रहमान

इमेज स्रोत, BCB/Reuters

इमेज कैप्शन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल की टीम से बाहर करने के बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत न जाने का फ़ैसला किया है

भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट प्रशंसकों और समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने या एक-दूसरे को नीचा दिखाते हुए ट्रोल करने की संस्कृति कई वर्षों से चली आ रही है.

लेकिन हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को हटाने और इसके विरोध में बांग्लादेश के भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के मैच खेलने से इंकार करने के बाद दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता अब औपचारिक रूप से सामने आ गई है.

बीते डेढ़ साल के दौरान अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न और दूतावासों की सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर दोनों देशों के बीच कूटनयिक संबंधों में काफ़ी गिरावट आई है.

इस दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रालय की ओर से एक-दूसरे के राजदूतों या उच्चायुक्तों को बुलाकर किसी मामले की निंदा या किसी मुद्दे पर विरोध जताया जाता रहा है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin