“मैं यहां (भारत) आकर बेहद गौरवान्वित हूं. मैं पेशेवर राजनेता नहीं हूं. मैं अच्छा
राजनयिक भी नहीं हूं. मैं जो मेरे दिल में होता है, वो कहता हूं.”
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह बात इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
प्राबोओ सुबिअंतो ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में कही. राष्ट्रपति
सुबिअंतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए
हैं.
इस मौके पर, राष्ट्रपति
सुबिअंतो ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा, “मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं, मगर मैंने प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप और प्रतिबद्धता से बहुत कुछ सीखा है.”
उन्होंने कहा, “ग़रीबी कम करने और हाशिए पर खड़े लोगों की मदद करने को
लेकर आपकी (प्रधानमंत्री मोदी) जो प्रतिबद्धता है, वो हमारे लिए एक प्रेरणा है.”
“मैं भारत के लोगों के
लिए आने वाले वर्षों में समृद्धि और शांति की कामना करता हूं. मैं इंडोनेशिया और
भारत को क़रीबी सहयोगी और मित्र के रूप में देखना चाहता हूं.”
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोओ सुबिअंतो के सम्मान में रात्रिभोज दिया था.