• Tue. Aug 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मेघालय के गांव में बांग्लादेशी गैंग का तांडव,अपहरण-हत्या की कोशिश में 4 गिरफ्तार; सर्च ऑपरेशन जारी

Byadmin

Aug 9, 2025


मेघालय पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम खासी हिल्स जिले में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इन पर एक ग्रामीण का अपहरण करने हमला करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार हथियारबंद लोगों ने रोंगडांगाई गांव में एक दुकान में सो रहे बलस्रंग ए. मारक का अपहरण कर लिया। मारक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया लेकिन हमलावरों ने उसे फिर पीटा।

पीटीआई, शिलांग। मेघालय पुलिस ने शनिवार को चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर एक गांव के व्यक्ति का अपहरण, हमला और हत्या की कोशिश का आरोप है। घटना दक्षिण-पश्चिम खासी हिल्स जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास की है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 3 बजे 8-9 हथियारबंद लोग रानीकोर उप-मंडल के अंतर्गत रोंगडांगाई गांव में एक दुकान में घुस गया। यहां बलस्रंग ए. मारक नाम क व्यक्ति सो रहा था। गिरोह ने उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाया, हथकड़ी लगाई और पास के नए रोंगडांगाई इलाके की ओर ले गए। रास्ते में वे लोग उस व्यक्ति का गला काटने की बात कर रहे थे।

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे बदमाश

हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर मारक किसी तरह भागकर किसी तरह घर में घुस गया। लेकिन, हमलावर वहां भी पहुंच गए और उसे पीट दिया। फिर परिवार को आदेश दिया कि घायल को इलाज के लिए ले जाएं और वे लोग वहां से भाग गए।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई कि खोंजॉय गांव के पास कुछ हथियारबंद घुसपैठिए देखे गए हैं। आरोपी पास के जंगलों में भाग गए और अपने हथियार, नकदी, मोबाइल फोन और एक बांग्लादेशी पुलिस कॉन्स्टेबल का पहचान पत्र वहीं छोड़ गए।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

शनिवार को ग्रामीणों ने एक संदिग्ध मसूर अख्तर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस, BSF और ग्रामीणों की संयुक्त कार्रवाई में खोंजॉय के पास तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

मुंबई एयरपोर्ट पर डेटा नेटवर्क ठप, कई उड़ानों में देरी; Air India ने जारी की एडवाइजरी

By admin