डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राजभवन में 150 साल पुराने पियानो पर बॉलीवुड के क्लासिक गीत “पहला नशा” की प्रस्तुति देकर राज्यपाल सी. एच. विजयशंकर सहित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सीएम संगमा ने 1992 की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का गीत बजाने बजाया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें राज्यपाल विजयशंकर मुख्यमंत्री के पियानो कौशल की प्रशंसा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब सीएम संगमा अपनी संगीत प्रतिभा के लिए सुर्खियों में आए हैं। संगीत के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाने वाले मुख्यमंत्री इससे पहले भी अपने गिटार वादन से लोगों का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं।
2023 में, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में मुख्यमंत्री को मेटल बैंड आयरन मेडेन के ‘वेस्टेड इयर्स’ के प्रतिष्ठित गिटार सोलो को सहजता से बजाते हुए दिखाया गया था। 2021 में, मुख्यमंत्री ने ब्रायन एडम्स का सदाबहार गीत ‘समर ऑफ 69’ गाते हुए एक वीडियो शेयर किया था।