प्रेम शर्मा, मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां निकाह के एक महीने बाद बेगम अपने देवर के साथ घर से फरार हो गई। मौलाना शौहर का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने बीवी के कहने के बावजूद अपनी दाढ़ी कटवाने से इनकार कर दिया था। पीड़ित ने बुधवार को लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देते हुए बीवी को बरामद करने की मांग की है।मिलन पैलेस के पास रहने वाले मोहम्मद शाकिर ने बताया चार महीने पहले उनका निकाह इंचौली क्षेत्र की रहने वाली अर्शी के साथ हुआ था। शाकिर के माता-पिता की मौत हो चुकी है। लिहाजा शाकिर के काम पर जाने के बाद बीवी अर्शी अपने देवर साबिर के साथ घर पर अकेली रहती थी। मौलाना का कहना है कि शादी के बाद उसकी बीवी ने कहा कि उसे उसकी दाढी पसंद नही है। जिसके बाद उसने उस पर दाढी कटवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
इस्लाम और दीन का हवाला दिया
मगर, दीन और इस्लाम का हवाला देते हुए शाकिर ने अपनी दाढ़ी कटवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद इस साल तीन फरवरी को अर्शी अपने देवर साबिर के साथ घर से फरार हो गई। पिछले कई दिनों से बीवी को तलाश कर रहे शाकिर ने बुधवार को थाने में तहरीर दी है।