फ़ुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी अपने बहुप्रतीक्षित ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम टूर के तहत भारत पहुँच गए हैं. उनका यह दौरा देश के चार बड़े शहरों- कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद तक सीमित रहेगा.
2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता मेसी डेढ़ दशक से अधिक समय बाद भारत लौट रहे हैं. इससे पहले वे 2009 में कोलकाता में एक मैत्री फ़ुटबॉल मैच खेलने भारत आए थे.
देशभर के फुटबॉल प्रशंसक इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
इस दौरे में प्रदर्शनी मैचों के साथ-साथ मेसी के शानदार करियर को समर्पित विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
मेसी से मिलने और फोटो खिंचवाने का मौका
इमेज स्रोत, Messi Tour/Screen Grab
ख़ास बात यह है कि प्रशंसकों को लियोनेल मेसी से व्यक्तिगत रूप से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का अवसर भी दिया गया है.
‘मेसी टूर मीट-एंड-ग्रीट’ के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन इसके लिए प्रशंसकों को 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
10 लाख रुपये वाले एक्सक्लूसिव टिकट में क्या मिलेगा?
• केवल एक व्यक्ति की एंट्री
• लियोनेल मेसी से व्यक्तिगत रूप से मिलने और हाथ मिलाने का मौका
• मेसी के साथ प्रोफेशनल ग्रुप फोटो (एक ग्रुप फोटो में छह लोग)
• भोजन और नॉन-अल्कोहलिक पेय के साथ क्यूरेटेड बफे की सुविधा
• मेसी GOAT इंडिया टूर के एक मैच का हॉस्पिटैलिटी कैटेगरी टिकट
मेसी के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
• 13 दिसंबर:
– सुबह 10:30 बजे, साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
– शाम 7:00 बजे, हैदराबाद
• 14 दिसंबर:
– शाम 5:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
• 15 दिसंबर:
– दोपहर 1:00 बजे, अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लियोनेल मेसी ने अपने क्लब और देश के लिए 44 ट्रॉफी जीती हैं.
फुटबॉल के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी यानी ‘ग्रेटेस्ट प्लेयर ऑफ़ ऑल टाइम (GOAT)’ कौन है, इस पर बहस पीढ़ियों से चलती आ रही है. लेकिन अब भारत ने अपना फैसला सुना दिया है.
अपने क्लब साथी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ आने वाले आठ बार के बैलन डी’ओर विजेता मेसी शनिवार को कोलकाता में अपनी एक प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं.
शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर जमा थे और अपने चहेते फ़ुटबॉलर मेसी की एक झलक पाने को बेताब थे.
सोशल मीडिया पर भी मेसी ट्रेंड करने लगे.
आयुष कहते हैं, “मेरा नाम आयुष है मैं पोखरा नेपाल से हूं. जब से मैंने फुटबॉल देखना और समझना शुरू किया है तब से मैं मेसी का फैन हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मेसी 2026 का फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप भी खेलेंगे.”
एक और महिला मोबाइल के कवर पर मेसी की तस्वीर दिखाते हुए कहती हैं, “मेरा पूरा परिवार मेसी का फैन है. मेरी बेटी और मेरे पति मेसी के सबसे बड़े फ़ैन हैं. मेरे घर का हर समान अर्जेंटीना के नाम पर है. मेरे पति की चाय की दुकान है वो भी मेसी के नाम पर है.”
मेसी की 70 फ़ुट ऊंची प्रतिमा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रशंसकों के लिए ‘होला मेसी’ फ़ैन ज़ोन भी बनाया गया है, जहां उनकी ट्रॉफ़ियां रखी गई हैं.
मेसी की यह प्रतिमा 27 दिनों में 45 लोगों की टीम ने तैयार की है और इसकी ऊंचाई करीब 70 फ़ुट है.
यह प्रतिमा भारत की ओर से मेसी को दिए जा रहे सम्मान का सिर्फ़ एक पहलू है.
प्रशंसक ‘होला मेसी’ फैन ज़ोन भी देख सकेंगे. यहां सिंहासन पर बैठे मेसी की आदम कद प्रतिकृति होगी.
एक हॉल में उनकी कुछ ट्रॉफियां सजाई गई हैं और मियामी स्थित उनके घर की झलक भी दिखाई गई है, जहां बालकनी में मेसी और उनके परिवार के पुतले रखे गए हैं.
मेसी के प्रशंसक शिलादित्य बनर्जी कहते हैं, “लियोनेल मेसी यह देखकर हैरान रह जाएंगे कि उनके लिए कैसी तैयारियां की गई हैं.”
वह कहते हैं, “कोलकाता और पूरे भारत में जिस तरह उनकी पूजा होती है, उसे देखकर वह चौंक जाएंगे. मेरी आंखों में आंसू हैं, लेकिन ये खुशी के आंसू हैं.”
इमेज स्रोत, ANI
बार्सिलोना के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने हाल ही में कहा था कि नू कैंप में मेसी की प्रतिमा को लेकर काम किया जा रहा है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के निजी संग्रहालय में उनके करियर से जुड़ी यादगार चीजें और पुरस्कार रखे गए हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.