• Mon. Sep 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मैंने बार-बार कहा हमें पास के अस्पताल ले चलो, फिर भी…’, BMW हादसे में घायल अधिकारी की पत्नी का बड़ा बयान

Byadmin

Sep 15, 2025


दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक सड़क दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बीएमडब्ल्यू चालक गगनप्रीत को गिरफ्तार किया है। संदीप कौर ने आरोप लगाया है कि गगनप्रीत ने उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने के बजाय दूर के अस्पताल में पहुंचाया जिसके कारण नवजोत सिंह को समय पर इलाज नहीं मिल सका।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए बीएमडब्ल्यू की महिला चालक गगनप्रीत को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, ये घटना उस वक्त हुई, जब दंपती मध्य दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे गए और आरके पुरम स्थित कर्नाटक भवन में दोपहर का भोजन करने के बाद प्रताप नगर स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। अब इस मामले में घायल संदीप ने बड़ा आरोप लगाया है।

पुलिस शिकायत में संदीप ने क्या कहा?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि घायल दंपत्ती को पास के अस्पताल के बजाय 19 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया। वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीटीबी नगर स्थित जिस न्यूलाइफ अस्पताल में दंपत्ती को ले जाया गया था, उसके सह-मालिक गगनप्रीत के पिता हैं।

मृतक वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की घायल पत्नी संदीप कौर ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि वह गगनप्रीत से बार-बार उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने का अनुरोध करती रही, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

गुजारिश करने के बाद भी नहीं ले गए नजदीकी अस्पताल

शिक्षिका संदीप कौर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि मैं उनसे बार-बार गुजारिश करती रही कि वे हमें पास के अस्पताल ले जाएं। मेरे पति बेहोश थे और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी। लेकिन मेरे बार-बार कहने के बावजूद, वे हमें दूर एक छोटे से अस्पताल ले गईं।

कैसे हुआ हादसा?

ज्ञात हो कि 52 वर्षीय नवजोत सिंह वित्त मंत्रालय में उप सचिव के पद पर तैनात थे। संदीप कौर ने बताया कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा हुआ था और नवजोत ने पगड़ी लगा रखी थी। संदीप ने अपने बयान में बताया कि नवजोत के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। इस हादसे में संदीप के कई फ्रैक्चर हुए हैं और उनके सिर पर 14 टांके लगे हैं।

संदीप ने पुलिस को बताया कि वीआईपी नंबर वाली बीएमडब्ल्यू कार तेज़ रफ़्तार से चल रही थी। संदीप ने कहा कि कार इतनी तेज चलाई जा रही थी कि हमारी बाइक से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में घायल संदीप कौर का दूसरे अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Delhi BMW Accident: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत की मौत के मामले में एक्शन शुरू, हिरासत में आरोपी महिला

यह भी पढ़ें: BMW की टक्कर से बाइक से घर लौट रहे वित्त मंत्रालय के उपसचिव की मौत, कार चला रही महिला भी घायल

By admin