• Tue. Dec 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मैंने 40 युद्धों की रिपोर्टिंग की लेकिन 2025 जैसा साल पहले कभी नहीं देखा’

Byadmin

Dec 30, 2025


संवेदनशील सामग्री: इस लेख में मौत का ऐसा विवरण है, जो कुछ पाठकों को परेशान कर सकता है
इमेज कैप्शन, संवेदनशील सामग्री: इस लेख में मौत का ऐसा विवरण है, जो कुछ पाठकों को परेशान कर सकता है

1960 के दशक से शुरू अपने करियर में मैंने दुनिया भर में 40 से ज़्यादा युद्धों की रिपोर्टिंग की है. मैंने शीत युद्ध को उसकी चरम सीमा तक पहुंचते देखा और फिर अचानक ख़त्म होते भी.

लेकिन मैंने कभी ऐसा साल नहीं देखा जैसा 2025 रहा है. और यह सिर्फ़ इसलिए नहीं क्योंकि कई बड़े संघर्ष चल रहे हैं, बल्कि इसलिए कि इनमें से एक का भू-राजनीतिक असर बेहद गंभीर और अभूतपूर्व होता दिख रहा है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि उनके देश का मौजूदा संघर्ष एक विश्व युद्ध में बदल सकता है.

लगभग 60 साल तक युद्धों पर नज़र रखने के बाद मुझे भी यह बुरा अहसास हो रहा है कि वह सही कह रहे हैं.

नेटो देशों की सरकारें इस बात को लेकर बेहद सतर्क हैं कि कहीं रूस उन समुद्री केबलों को न काट दे जिनसे पश्चिमी समाज का इलेक्ट्रॉनिक संचार चलता है.

By admin