इमेज कैप्शन, दिल्ली पुलिस ने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है
दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक सोमवार शाम को एक कार में ज़बरदस्त धमाका हुआ. दिल्ली पुलिस ने इस घटना में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है.
वहीं इस घटना के चश्मदीदों का कहना है कि यह धमाका इतना ज़बरदस्त था जिससे वो सन्न रह गए.
एक बुज़ुर्ग चश्मदीद का कहना है कि इस धमाके से उनके घर की खिड़कियां तक हिल गईं.
वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपनी दुकान चलाने वाले एक शख़्स ने कहा कि वो धमाका सुनने के बाद तक़रीबन तीन बार गिरने के बाद संभले.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से एक चश्मदीद ने कुछ घायलों को गाड़ियों से भी निकालने की बात कही है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, चश्मदीद वली उर रहमान का कहना है कि धमाका सुनने के बाद वो तीन बार गिरते हुए संभले
चश्मदीद ने बीबीसी को क्या बताया?
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के संवाददाता दिलनवाज़ पाशा से एक चश्मदीद वीरू सिंधी ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्होंने हादसे के बाद कई लोगों को घायल अवस्था में देखा.
उन्होंने बताया, “रेड लाइट पर गाड़ियां रुकी हुई थीं और अचानक तेज़ धमाका हुआ. इसके बाद छह से सात गाड़ियों में आग लग गई. कुछ गाड़ियों से उतरकर घायल लोग भागे. मैंने दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ घायलों को गाड़ियों से निकाला.”
चश्मदीद वीरू सिंधी ने बताया कि इस धमाके में पास की पुलिस चौकी को भी नुक़सान पहुंचा है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, चश्मदीद राजधर पांडे नाम के स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने बेहद तेज़ धमाका सुना
‘धमाका सुनने के बाद मैं तीन बार गिरा’
एक स्थानीय निवासी राजधर पांडे नाम के शख़्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमने आग की लपटें देखीं…मैंने अपनी छत से देखा. इसके बाद मैं नीचे उतरकर आया कि ज़रा देखूं कहां क्या है. बहुत ज़ोर से आवाज़ आई थी. बिल्डिंग की खिड़की हिल गई. मेरा घर गुरुद्वारे के पास है.”
वली उर रहमान नाम के एक स्थानीय दुकानदार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “जिस वक्त धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा था. अचानक ऐसा तेज़ धमाका हुआ जैसा मैंने आज तक नहीं सुना था, धमाका सुनने के बाद मैं तीन बार गिरा और संभला. इसके बाद आसपास के सभी लोग भागना शुरू हो गए. मैं भी दुकान छोड़कर भागा.”
मोहम्मद असद नाम के एक एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि धमाके के बाद जब वो घटनास्थल पर पहुंचे तो कई घायल मौजूद थे और कई गाड़ियों में आग लगी हुई थी.
वहीं ज़ीशान नाम के एक ऑट्रो ड्राइवर ने बताया कि उनके आगे एक कार चल रही थी जो उनसे कुछ ही फुट की दूरी पर थी जिसमें ज़बरदस्त विस्फोट हुआ.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.