• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति, मुझे करोड़ों महिलाओं का आशीर्वाद’; नवसारी में और क्या बोले पीएम मोदी?

Byadmin

Mar 8, 2025


एजेंसी, नवसारी। PM Modi in Navsari प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नवसारी में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘लखपति दीदियों’ से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने दस चुनिंदा लखपति दीदियों से बातचीत की और उनमें से पांच को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

उन्होंने ‘लखपति दीदी’ के योगदान और उनके काम के जरिए देश भर में हजारों महिलाओं को प्रेरित करने के लिए उनकी सराहना की। 

PM ने लखपति दीदियों से की बातचीत

इस बातचीत के दौरान, लखपति दीदियों ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी कहानियां साझा कीं और पीएम मोदी ने सामाजिक और आर्थिक रूप से अन्य महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान पीएम ने कहा, 

चाहे राजनीति हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या पुलिस, महिलाएं देश के हर क्षेत्र और आयाम में परचम लहरा रही हैं। 2014 के बाद से देश में महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। 2014 के बाद से केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं मंत्री बनी हैं और संसद में भी महिलाओं की मौजूदगी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है।

मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूंः मोदी

मोदी ने कहा, “आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। जब मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं, तो कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे। आज पूरी ट्रोल आर्मी मैदान में उतर जाएगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद है और ये आशीर्वाद लगातार बढ़ रहे हैं।

By admin