• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मैं भी मुसलमान हूं, हम से भी वक्फ ने किया घपला, जब दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी को सुनाई भिंडी बाजार घोटाले की कहानी

Byadmin

Apr 18, 2025


Waqf Law बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने संसद से पारित वक्फ संशोधन का स्वागत किया और इस कानून को पारित करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। इस कानून में इस समुदाय की प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के दृष्टिकोण में विश्वास जताया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून 2025 के दो अहम प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है। इस बीच दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और इस कानून की खूब तारीफ की।

वक्फ संशोधन का स्वागत किया

बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने संसद से पारित वक्फ संशोधन का स्वागत किया और इस कानून को पारित करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। इस कानून में इस समुदाय की प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण में विश्वास जताया। 

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

बैठक में उनके साथ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी थे। पीएम मोदी ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया। एक्स पर पोस्ट में पीएम ने लिखा, 

दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक हुई! हमने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। संवाद के दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के एक सदस्य ने बताया कि वे 1923 से ही वक्फ नियमों से छूट की मांग कर रहे थे। कानून के जरिये अल्पसंख्यकों के भीतर अल्पसंख्यकों का खयाल रखने के लिए उनकी सराहना की।

बोहरा समुदाय के व्यक्ति ने सुनाया अपना दर्द

बोहरा समुदाय के एक व्यक्ति ने पीएम से मुलाकात के दौरान बताया कि पुराने वक्फ कानून की वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के भिंडी बाजार में उनका एक प्रोजेक्ट चल रहा था। 2015 में उन्होंने वहां एक जमीन खरीदी थी, जिसे काफी मेहनत के बाद उन्होंने खरीदा था।

उन्होंने कहा कि 2015 में खरीदने के बाद 2019 में नासिक और अहमदाबाद का कोई शख्स आकर ये कहता है कि ये जगह वक्फ की है। वहां कई लोग रहते थे, किरायेदार थे, दुकानें हैं। यहां तक की 700 वर्ग फीट का कम्युनिटी हॉल था, जहां लोग नमाज पढ़ते थे। इस शख्स ने कहा कि साहब इस सरकार ने इन सारी चीजों पर अब रोक लगा दी है और साफ कर दिया है कि ये सब अब नहीं चलेगा। 

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



By admin