• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मैं स्टार्क नहीं बनना चाहता… आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत दिलाने के बाद आवेश खान ने क्यों कहा ऐसा? – avesh khan delivers thrilling last-over victory for lucknow gives a strong reply on comparison with starc

Byadmin

Apr 20, 2025


जयपुर: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम पर आखिरी ओवर में दो रन से हराया। तेज गेंदबाज आवेश खान इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 26 रन दिए थे लेकिन आखिरी दो ओवर में 11 रन देकर टीम को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में उन्होंने नौ रन बचाए। कुछ इसी तरह की गेंदबाजी राजस्थान के खिलाफ आखिरी मैच में मचेल स्टार्क ने की थी।

स्टार्क से तुलना पर बोले आवेश

आवेश खान के यॉर्कर की तुलना मिचेल स्टार्क से करते हुए उसने मैन ऑफ द मैच लेते समय सवाल किया गया। इसके जवाब में आवेश ने कहा, ‘मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, मैं एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं। मैं हमेशा अपनी हर गेंद पर विश्वास रखता हूं और यॉर्कर डालने की कोशिश करता हूं, जो मेरी ताकत है। मुझे लगता है कि गेंद डालने से पहले 10 सेकंड ज्यादा लेना बेहतर है, इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।’

आखिरी ओवर का प्लान बताया

आवेश खान ने बताया कि आखिरी ओवर में उनकी क्या योजना थी। उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए और शिमरोन हेटमायर का विकेट लिया। इस तरह लखनऊ ने दो रन से जीत हासिल की।
आवेश ने कहा, ‘मैं कभी भी स्कोरबोर्ड देखकर गेंदबाजी नहीं करता। मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं। जब मुझे पता चला कि मुझे नौ रन बचाने हैं, तो मुझे पता था कि अगर उन्हें पहली तीन गेंदों में बाउंड्री नहीं मिलती है, तो खेल हमारी तरफ आ जाएगा और बल्लेबाजों पर दबाव आ जाएगा।’

आखिरी ओवरमें एक और हैरान करने वाली बात हुई। दुनिया के बेस्ट फील्डर में एक डेविड मिलर ने शुभम दुबे का आसान कैच छोड़ दिया। आवेश ने कहा, ‘जैसे ही गेंद हवा में गई और मैंने देखा कि मिलर कैच लेने वाले हैं, तो मैंने सोचा कि बेशक वह इसे पकड़ लेंगे। लेकिन जब उन्होंने कैच छोड़ा तो मैं सोच रहा था अब मुझे चार रन बचाने हैं’। उस समय मुझे थोड़ा संदेह हुआ क्योंकि गेंद बल्ले से लगकर चार रन के लिए जा सकती थी। इस मैदान पर छक्का बचाना, चौका बचाने से आसान है। फिर मैंने खुद से कहा आवेश, तुम्हें बस मिडिल और लेग पर यॉर्कर डालनी है और कुछ नहीं’।

By admin