• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘मैसूर पाक’ का इतिहास: पहली बार इस मिठाई के बनने की कहानी और क्या है विवाद?

Byadmin

May 24, 2025


मैसूर पाक मिठाई

इमेज स्रोत, Wendy Maeda/The Boston Globe via Getty Images

इमेज कैप्शन, ‘मैसूर पाक’ मिठाई दक्षिण भारत में काफ़ी लोकप्रिय है

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और संघर्ष का असर दोनों देशों के नागरिकों पर साफ़ दिखा. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं.

इस संघर्ष की वजह से पहले पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की के सामानों का भारत में विरोध हुआ और अब यह मामला खाने की चीज़ों तक पहुंच गया है.

यह चर्चा तब शुरू हुई जब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जयपुर की एक मिठाई की दुकान ने दक्षिण भारत की मशहूर मिठाई ‘मैसूर पाक’ का नाम बदल कर ‘मैसूर श्री’ रख दिया है.

सोशल मीडिया पर यह ख़बर तेज़ी से फैली और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आईं. कुछ लोगों ने तो ये तक कहा कि ‘मैसूर पाक’ का नाम ‘मैसूर भारत’ कर देना चाहिए.

By admin